नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएसईयू द्वारा जारी जानकारी के अनुसार संस्थान कक्षा 10 से स्नातक तक की योग्यता रखने वाले छात्रों के लिए विभिन्न कोर्स में आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने तकनीकी डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक और बीटेक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश शुल्क निर्धारित किया है। दसवीं के बाद तकनीकी डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए 1000 रुपये, बारहवीं के बाद स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 1500 रुपये, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए 1500 रुपये और बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए 2000 रुपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है। यह शुल्क गैर-वापसी योग्य है...