कोडरमा, मई 7 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। डीएसइ अजय कुमार ने बुधवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय स्कूल डोमचांच का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की स्थिति बेहद खराब पाई गई। कुल 80 नामांकित छात्रों में से केवल 36 छात्र उपस्थित थे। डीएसइ ने कहा कि यह उपस्थिति संतोषजनक नहीं है। इस दौरान शिक्षक संतोष कुमार मंडल, इंजमाम अहमद और सुलेखा कुमारी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय सभी कक्षाएं बंद थीं। एक अंधेरे कक्ष में छात्रों को बंद कर सिनेमा दिखाया जा रहा था। उस समय वार्डेन स्कूल में मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने पर वे पहुंचे। अनुपस्थित शिक्षकों के बारे में पूछने पर वार्डेन ने बताया कि वे एमए की परीक्षा देने दूसरे स्थानों पर चले गए हैं। स्कूल परिसर और सभी कक्षाएं गंदगी से भरी मिलीं। कार्यालय कक्ष भी अस्त-व्यस्त और गंदा पाया गया। किसी भी प्रक...