बिजनौर, जून 9 -- बिजनौर के चिकित्सक डॉक्टर सत्यपाल ने अपने खेतों पर डीएसआर रेज्ड बेड विधि से धान की बुवाई कराई है। हल्दौर ब्लाक के गांव गुड़ियापुर में नवीन विधि से धान की बुवाई कराई गई है। योगेंद्र पाल सिंह सेवानिवृत्ति विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, आदित्य वीर सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ व कुलदीप सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ तथा गिरीश चंद्र उप कृषि निदेशक द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर डीएसआर विधि से धान की बुवाई कराई गई। रविवार को निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक गिरीशचन्द्र ने कहा कि सत्यपाल ने बिजनौर में अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। रेज्ड बेड सिस्टम में पानी का संतुलित प्रयोग होता है तथा जमीन में वायु परिसंचरण भी अच्छा रहता है। जिससे फसल से अच्छी उपज प्राप्त होती है। इस विधि से खेती करने में पानी की बचत होगी तथा उपज अच्छी मिलेगी। उपकृषि निदे...