वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार में आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के प्रमुख सचिव अनुराग यादव ने मंगलवार को विश्व बैंक की टीम के साथ चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ईरी) का दौरा किया। यहां उन्होंने धान की सीधी बुवाई (डीएसआर) तकनीक को अपनाने पर बल दिया। कहा कि विश्व बैंक औऱ ईरी के साझा प्रयास का किसानों का लाभ मिलना चाहिए। अनुराग यादव ने यूपीएग्रीज परियोजना का हवाला देते हुए कहा कि यह परियोजना कृषि परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव लाएगी। इसमें चावल औऱ गेहूं खेती प्रणालियों में किसानों को लाभ पहुंचाने की क्षमता है। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे राज्य में जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों और ईरी की विशेषज्ञता की मदद से डीएसआर को अपनाने के साथ ही अधिक उत्पादन और जलवायु-स्मार्ट खेती का भविष्य बनाना है। विश्व बै...