लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता किसानों को धान की सीधी बुवाई (डीएसआर) की तकनीकी अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कम लागत, कम पानी और अच्छी पैदावार वाली इस डीएसआर तकनीकी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। यही नहीं उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह धान की खेती में अधिक से अधिक उत्पादन व मुनाफा कमाने के लिए इस ओर अपना कदम बढ़ाएं। डीएसआर तकनीकी की मदद से उन्हें धान की रोपाई में कम श्रम भी लगाना पड़ेगा। यही नहीं किसानों को निर्धारित समय से करीब 10 दिन पहले ही धान की फसल मिल जाती है। जिससे वह अगली फसल की तैयारी कर सकें। धान की सीधी बुवाई से मीथेन जैसी हानिकारक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी आती है। फिलहाल अब किसानों को इसके लिए प्रेरित करने को जिलों में जा...