बोकारो, जनवरी 31 -- डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि मनाई गई l विद्यालय परिसर में सभी विद्याथियों ने एक मिनट का मौन रखकर भाव पूर्ण श्रद्धांजली दी l प्राचार्य अनुराधा सिंह व सभी शिक्षकों ने गांधी की फोटो पर पुष्पांजली अर्पित की l उन्होंने कहा आज के दिन हम गांधी जी के विचारों और उनके बलिदानों को याद करते हैl उनके दिए सत्य और अहिंसा के सिद्धांत जिसने हमारे देश ही नहीं पूरे विश्व ने अपनाया है l उन्हें अहिंसा और सत्याग्रह में दृढ़ता से विश्वास था l उनका जीवन सादगी से भरा था l मौके पर विद्यालय की शिक्षिका नीलम झा ने गांधी जी के प्रति एक कविता कितना मुश्किल है तुम सा बनना प्रस्तुत की l शिक्षक गौतम सिंह, रूपा सिंह, मनीषा अश्विनी सहाय, रंजन कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...