बोकारो, जून 9 -- पर्यावरण सप्ताह पर डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस साप्ताहिक कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने आम और लीची के विभिन्न किस्मों को व अमरूद और जामून आदि फलदार पौधों को लगाया l प्राचार्य अनुराधा सिंह ने विद्यालय के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा आज की नई पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ्य पर्यावरण देने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी से मिलकर अधिकाधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का आह्वान किया। मौके पर शिक्षक बी के झा, बी एस झा, नीलम झा,ममता कुमारी ,रूबी कुमारी,सुनीता कुमारी, अखिलेश कुमार, विकास मिश्रा,सचिंद्र कुमार,रंजन कुमार,आदित्य कुमार सुशील कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...