बोकारो, नवम्बर 13 -- डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में चल रहे पांच दिवसीय डीएवी बालिका स्पोर्ट्स 2025 ट्रेनिंग कैंप का समापन हुआ l इस कैंप में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 58 टीम, 13 इवेंट व 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें डीएवी बरकाकाना, डीएवी खिलारी, एस आर डीएवी पुनदाग, डीएवी कपिलदेव, डीएवी एन आई टी, डीएवी बरियातु, डीएवी जामतारा, डीएवी बनियाहिर , डीएवी लोदना, डीएवी जामाडोवा , डीएवी स्वांग, डीएवी रजरप्पा, डीएवी सीएफआरआई व डीएवी बोकारो की टीम शामिल थे। इस कैंप में बैडमिंटन ,बास्केट बॉल, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, जिम्नास्टिक , हैंडबॉल , खो खो, लॉन टेनिस, रॉप स्किपिंग, टेबल टेनिस, योगा, वॉलीबॉल आदि खेलो के खिलाड़ी जिसमे अंडर 14, अंडर- 17 ओर अंडर- 19 के लगभग 450 खिलाड़ी शामिल थे l इस कैंप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वार...