बोकारो, दिसम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा तनाव को दूर करने के लिए एक सुव्यवस्थित काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा तनाव मुक्त रहे, परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए नियमित अभ्यास करे। अपनी क्षमताओं पर विश्वाश करे और आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ परीक्षा की तैयारी करें। दृढ़ संकल्प और स्पष्टता के साथ बोर्ड परीक्षा का सामना करने के लिए तैयार रहे। मोबाइल और सोशल मीडिया का त्याग करे, स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखे l सैंपल पेपर के प्रश्नों को हल करे l सकारात्मक व अनुशासित मानसिकता के साथ परीक्षा की तैयारी करें। विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया l प्राचार्य न...