बोकारो, नवम्बर 11 -- डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के प्रांगण में क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया l उन्होंने कहा डीएवी 6 परिवार के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है l आज बच्चों में क्रिकेट के प्रति काफी लगाव देखने को मिलता है l यह उनके लिए बड़े ही उत्साह की बात है l इस अकादमी द्वारा बच्चों को क्रिकेट के सारे टिप्स सिखाएं जाएंगे l उन्हें प्रैक्टिस के लिए सारी सुविधा प्रदान की जाएगी l डीएवी क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डायरेक्टर आशा,आईटीआई, बोकारो व विशिष्ठ अतिथि एस के मिश्रा, एआरओ ,झारखंड जोन- के, डॉ जीएन खान , एआरओ जोन -आई, एनएन श्रीवास्तव, एआरओ जोन- सी , सुजय कुमार मिश्रा ,प्राचार्य, डी ए वी सिमडेगा, ओ पी गोयल, प्राचार्य, डीएव...