बोकारो, अप्रैल 21 -- आग से बचाव के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में सीआईएसएफ बोकारो अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को अग्निशमन सुरक्षा साप्ताहिक जागरुकता अभियान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता बरतने, बचाव के उपाय और अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग की जानकारी देना था। केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी प्रकाश कुमार मिश्रा व टीम ने कहा फायर सेफ्टी की आवश्यकता क्यों हुई। आग लगने के समय लिफ्ट की बजाय सीढ़ीयों का उपयोग करना चाहिए। प्राचार्य अनुराधा सिंह ने कहा विद्यालय में आग से बचाव के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों व शिक्षकों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियो को बस चालकों व उपचालकों को उचित प्रयोग को जानना च...