बोकारो, जुलाई 16 -- डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के बच्चों को बोकारो मॉल के पीवीआर में सितारे जमीन पर मूवी दिखाए गए l जिसमें कक्षा छठी से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने पॉपकॉर्न के मज़े लेते हुए मूवी का भरपूर आनंद लिया l इस फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए विशेष रूप से डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे फिल्म में अमीर खान एक शिक्षक के रूप में ऐसे बच्चे की मदद करता है जो डिस्क्लेसिया से पीड़ित है l प्राचार्य अनुराधा सिंह ने कहा यह फिल्म बच्चों के लिए बहुत खास है l उन्हें समाज में रहने वाले उन मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है l हर बच्चा कुछ खास है l हमें उनकी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता को आगे बढ़ाना है l फिल्म देखने के बाद विद्यालय के बलराम ,प्रणया सिंह सोलंकी, अभिनव सिंह ,अनन्या शेखर अदिति ,आराध्या, ईशान, रिद्धि, जाह...