बोकारो, अगस्त 31 -- डीएवी सेक्टर 4 के वरीय शिक्षक विजय कुमार सिन्हा संस्थान को 31 वर्षों की अनुकरणीय और लंबी सेवाएं देने के बाद शनिवार को सेवानिवृत हो गए। श्री सिन्हा संस्थान में एग्जामिनेशन इंचार्ज के रूप में काम किए और कंप्यूटर के एचओडी होने के साथ गणित विषय का शिक्षण कार्य भी बेहद लगन और पूर्ण समर्पण से करते रहे। अपने उत्कृष्ट शिक्षणशैली,व्यवहार कुशलता और शानदार स्पोर्ट्समैन होने के कारण बच्चों के बीच भी खासे लोकप्रिय थे। उनके विदाई समारोह में विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा सह एआरओ ने उन्हें स्वस्थ और सुखद रिटायरमेंट लाइफ की शुभकामनाएं दी। साथ ही नए शिक्षकों को उनके कार्य कुशलता और समर्पण से प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर एल के सिन्हा, कल्याणी चतुर्वेदी, गीता कुमारी, रूपम ,मीनू ,प्रियंका सविता सिंह आदि ने भी अपने उद्गार प्रकट कर उन...