बोकारो, नवम्बर 19 -- डीएवी सेक्टर-4 के सीसीए विभाग की ओर से इंटर हाउस एकल क्लासिकल व सेमी क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को कक्षा-3 से लेकर कक्षा-7 तक के बच्चों के लिए किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सुंदर रूप सज्जा, मधुर संगीत व भव्य नृत्य प्रस्तुति से दर्शक दीघा में मौजूद सभी बच्चों व शिक्षकवृंद को वशीभूत कर दिया। मंच पर भावनाओं की जीवंत अभिव्यक्ति‌ व संचार, संगीत के साथ समन्वयता, लयबद्ध गतियों के माध्यम से विचारों आदि से सौंदर्य व आनंद की असीम रस में डूबा। अराध्या राज ,विश्वजीता ,राजनंदिनी ,पीहू ,पवनी व समृद्धि सिंह को प्रतियोगिता में उपस्थित जजों ने विशेष रूप से चयनित कर पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा प्रतियोगिता में शामिल होना और मंच पर किसी कुशल कलाकार की तरह प्रस्तुति देना ही हर बच्चे के ल...