बोकारो, मई 18 -- डीएवी सेक्टर 4 में शनिवार को मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड में 90% से ऊपर अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही इतिहास रचने वाले 80 से ज़्यादा बच्चों को प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। दसवीं बोर्ड की थर्ड स्टेट टॉपर व जिला सेकंड टॉपर सुमेधा महेश्वरी को 98.8%अंक लाने पर सम्मानित किया गया। 12वीं बोर्ड की बोकारो जिला टॉपर अमर ज्योति व शिखा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डीआईजी बोकारो सुरेंद्र कुमार झा ने कहा यदि विद्यार्थियों में सफलता का जुनून और अटूट लगन की भावना हो तो वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने को ...