बोकारो, नवम्बर 16 -- बाल दिवस के पावन अवसर पर डीएवी सेक्टर-4 के प्रधानाध्यापक की ओर से शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें का बच्चों ने सेक्टर 4 स्थित जवाहरलाल नेहरू बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया। जिसका मकसद बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ खेल-खेल में रोमांचक विधि से उनके सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय होना था। चिड़ियाघर में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जीव- जंतुओं को देखा और आनंदित हुए। इसके बाद सभी बच्चों ने समूह बनाकर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाएं। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के जानवरों को पहचाना और उनके जीवन यापन का तरीका भी समझा। इससे बच्चों में जीवों के प्रति दया और प्रेम की भावना का विकास हुआ । विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा क्लासरूम से बाहर शैक्षिक भ्रमण के द्वारा बच्चों में सीखने की भावना को और भी ज्या...