बोकारो, सितम्बर 1 -- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा जारी संशोधित सूची के बाद दसवीं बोर्ड परीक्षा में डीएवी सेक्टर-4 की सुमेधा महेश्वरी 98.8% अंकों के साथ झारखंड राज्य की सेकंड स्टेट टॉपर के रूप में प्रतिष्ठित हुई है। जबकि स्टेट बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसइ के विभिन्न विद्यालय की ओर से निर्गत टॉपर्स के प्राप्तांक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा प्वाइंट फाइव से लेकर एक प्रतिशत तक की कमी पाई गई है। जिससे कई विद्यार्थियों के नाम टॉपर्स सूची से बाहर कर दिए । जबकि कुछ नए विद्यार्थियों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। डीएवी सेक्टर-4 के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि सुमेधा महेश्वरी ने विद्यालय के स्वर्णिम उपलब्धियां में एक और अध्याय जोड़ दिया है। सुमेधा की माता शिल्पा महेश्वरी डीएवी सेक्टर-4 की माध्यमिक पाली में शिक्षिका है औ...