रांची, जनवरी 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीएवी हेहल में बुधवार को डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. जंगबहादुर पांडेय, डॉ. कमल बोस, डॉ. किरण तिवारी और डॉ. रश्मि शर्मा जैसे प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। विद्वानों ने साहित्य को एक ऐसी विधा बताया जो मानव जीवन को सामाजिक यथार्थ से जोड़ने का कार्य करती है। कार्यक्रम में 11वीं की छात्रा आराध्या पांडेय को सम्मानित किया गया। आराध्या का चयन 'विकसित भारत युवा प्रतिनिधि संवाद' में राष्ट्रीय लोक वक्ता के तौर पर हुआ था, जिसके लिए उन्हें नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। प्राचार्य बिपिन राय ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...