रांची, अप्रैल 29 -- रांची। डीएवी हेहल में मंगलवार को विद्यालय परिवार ने नवनियुक्त प्राचार्य बिपिन राय का स्वागत किया। उन्होंने वैदिक हवन के साथ अपने कार्यदिवस का शुभारंभ किया। राय इससे पूर्व डीएवी कठारा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। राय ने कहा कि अनुशासन किसी भी शैक्षणिक संस्था का मूल आधार है। यह एक ऐसा रामबाण है, जो विद्यालय को उन्नति के पथ पर अग्रसर करता है। राय ने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे अनुशासन के आदर्श प्रस्तुत करते हुए छात्रों के समग्र विकास में सहायक बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...