रांची, अगस्त 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीएवी हेहल में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स का समापन समारोह रविवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में डीएवी हेहल और डीएवी गांधीनगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बालक वर्ग में विजेता डीएवी हेहल व उपविजेता डीएवी खूंटी की टीम रही। बालिकाओं में भी डीएवी हेहल की टीम विजेता व डीएवी बरियातू की टीम उपविजेता रही। कबड्डी अंडर 17 व अंडर 14 बालिका में डीएवी गांधीवगर की टीम विजेता रही। अंडर 14 बालकों में मेजबान डीएवी हेहल व अंडर 17 में डीएवी गांधीनगर की टीम विजेता बनी। अंडर 19 में भी डीएवी गांधीनगर की टीम विजेता रही। एरोबिक्स के अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी कपिलदेव व डीएवी खलारी विजेता व उपविजेता रहे। इसकेअलावा अन्य खेलों में भी विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। शूटिंग (एयर पिस्टल एवं राइफल), एरोबिक्स, कबड्डी, स्विमिंग, स्नूकर...