बोकारो, सितम्बर 19 -- गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के सौजन्य से स्वच्छता ही सेवा विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्या डी बनर्जी ने किया। प्रतियोगिता में स्कूल के 4 हाउस में अरविंदो, दयानंद, विवेकानन्द व महात्मा नारायण दास ग्रोवर शामिल हुए। फाइनल प्रतियोगिता में विवेकानन्द हाउस विजेता व नारायण दास ग्रोवर हाउस एवं दयानन्द हाउस उपविजेता बने। शिक्षक किशोर यादव ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्राचार्या ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता से बच्चे में सामान्य ज्ञान एवं बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। वरीय शिक्षक निर्मल बेहुरा, वीके राय, आरके अग्रवाल आदि थे।...