बोकारो, अप्रैल 27 -- गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पृथ्वी दिवस सप्ताह का आयोजन हमारी शक्ति हमारा ग्रह थीम पर किया गया। सप्ताहभर चले इस श्रृंखला में विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शुरूआत नाट्य प्रस्तुति से हुई। इसके बाद संगीत शिक्षिका शिप्रा सरकार के नेतृत्व में नृत्य के माध्यम से पृथ्वी प्रेम की भावनाएं प्रकट की गई। स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। प्राचार्या डी बनर्जी ने कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। शिक्षक राकेश कुमार पांडेय व एसएन राय ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे। वरिष्ठ शिक्षक निर्मल बेहुरा ने पृथ्वी की रक्षा का संकल्प दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...