बोकारो, नवम्बर 12 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के विद्यार्थियों ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रथम स्तर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। विद्यालय के 47 विद्यार्थियों ने अपनी मेधा और परिश्रम के बल पर सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह प्रतिष्ठित परीक्षा भारत सरकार के विज्ञान भारती, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम और एनसीईआरटी के संयुक्त सहयोग से आयोजित की जाती है। विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय सफलता पर प्राचार्या डी बनर्जी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अगले स्तर की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के समर्पित शिक्षकों के प्रयास और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। अब ये सभी विद्यार्थी इसी महीने होने वाली नेक्स्ट लेवल परीक्षा में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंग...