बोकारो, मई 15 -- गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है। बुधवार को समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। विज्ञान संकाय में अमीर खुसरो ने 88.40 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, ऋषि कुमार ने 88.20 फीसद अंक लाकर द्वितीय स्थान व कोमल कुमारी ने 87.60 फीसद अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में माही कुमारी ने 94 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आयुष कुमार यादव ने 92.20 फीसद अंकों के साथ द्वितीय व ओम प्रकाश चाटराज ने 91 फीसद अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10वीं में अक्षत ने 93.2 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सलोनी कुमारी ने 91.80 फीसद अंकों के साथ द्वितीय व जेबा अंजुम ने 91 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।...