बोकारो, जनवरी 16 -- डीएवी स्पोर्ट्स नेशनल लेवल में डीएवी 4 की छात्राओं का दबदबा रहा। क्लस्टर व जोनल लेवल क्वालीफाई करने के बाद डीएवी सेक्टर 4 के सौ से भी ज्यादा खिलाड़ी नेशनल लेवल पर शिरकत करने विभिन्न राज्यों के विभिन्न आयोजन स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने क्रिकेट, जिमनास्टिक,रोप स्किपिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग,जूडो, फुटबॉल,कराटे,लॉन टेनिस,ताइक्वांडो, आर्चरी,बास्केटबॉल आदि खेलों में अपनी सहभागिता दर्ज की। डीएवी 4 के खिलाड़ियों ने 28 गोल्ड, 28 सिल्वर व 20 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सफलता हासिल की। जहां एक तरफ जिमनास्टिक (लड़कों के) में अंडर-14 में सेकंड रनर अप व अंडर-19 में रनर का खिताब डीएवी-4 के हिस्से में आया। वहीं रोप स्किपिंग (लड़कों के) अंडर-14 में सेकंड रनर व अंडर-17 व अंडर-19 में विनर के रूप में डीएवी-4, बोकारो ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की।...