रांची, जुलाई 16 -- खूंटी, संवाददाता। रांची में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर-2 प्रतियोगिता में स्वामी श्रद्धानंद डीएवी पब्लिक स्कूल, खूंटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। डीएवी पुंदाग में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूडो बॉयज़ अंडर-17 वर्ग में खूंटी डीएवी की टीम ने जीत हासिल किया है। इस वर्ग में आर्यन जेवियर सुरीन और राजदीप देवघरिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रचार्य मनोजेश्वर कुमार ने विजेताओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...