बोकारो, नवम्बर 17 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय अंडर 16 टी (टी-20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में रविवार को दोनों सेमीफाइनल मैच खले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में अभिमन्यु सिंह की गेंदबाजी की मदद से डीएवी स्कूल सेक्टर 4 की टीम ने अय्यप्पा स्कूल को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अय्यप्पा स्कूल ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रनों का स्कोर बनाया। अंशुमन 22 , निखिल 20, आयुष 16 व रिषभ ने 15 रन बनाए। डीएवी 4 की ओर से अभिमन्यु सिंह ने 4 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। रुद्र प्रताप व आशुतोष सिंह को दो-दो सफलता मिली। डीएवी 4 की टीम ने जीत के लिए जरूरी 102 रन 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए। रुद्र प्रताप सिंह ने 42 व आभास शर्मा ने 23 रन बनाए। अय्यप्पा स्कूल से ऋषभ ने 17 रन देकर दो विकेट...