बोकारो, नवम्बर 12 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार को अंतर जिला अंडर 16 (टी - 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में लीग के दो मैच खेले गए। प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2डी के मैदान में खेले गए पहले मैच में डीएवी स्कूल सेक्टर 4 की टीम ने चिन्मया विद्यालय की टीम को 10 विकेट से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। चिन्मया विद्यालय की टीम ने 20 ओवर में खोकर 134 रनों का स्कोर बनाया। सारांश सामर्थ ने 25 सूर्यांश कुमार वर्मा ने 23 व दिव्यांशु कर्मकार ने 20 रन बनाएं। डीएवी स्कूल सेक्टर 4 की ओर से अभिमन्यु सिंह ने 18 रन देकर व आशुतोष सिंह ने 38 रन देकर दो-दो विकेट लिए। डीएवी स्कूल सेक्टर 4 की टीम ने जीत के लिए जरूरी 135 रन 15 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए। आशुतोष सिंह ने नाबाद 73 व आभास शर्मा ने नाबाद 26 रन बनाए। मै...