लोहरदगा, फरवरी 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के करमटोली स्थित एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल में 23 फरवरी को लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन आनलाइन किया जाएगा। क्लब के गठन को लेकर प्रधान जिला और सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा ने कार्यालय कक्ष में एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीपी झा के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीजेएम कृष्ण कांत मिश्रा, डीएलएसए सचिव राजेश कुमार और पीएलवी गौतम लेनिन मौजूद थे। डीएलएसए सचिव राजेश कुमार ने बताया कि 23 फरवरी को झारखंड राज्य के सभी 74 डीएवी स्कूलों में लिगल लिट्रेसी क्लब का आनलाइन उद्धाटन किया जाएगा। जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी देने का कार्य डीएलएसए के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में निरंतर कानूनी साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका लाभ जिले के विभिन्न स्कूल और काले...