कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में पाठ्य सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत "रेनी डे क्राफ्ट प्रतियोगिता" का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों की रचनात्मकता और कलात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि "बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कला एवं अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। एल.के.जी. से कक्षा दो तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगीन एवं सफेद कागजों से बादल, नाव, वर्षा-दृश्य, अम्ब्रेला, मेंढक आदि मनमोहक कलाकृतियाँ तैयार कीं। इस वर्ग में यू.के.जी. की अर्शया अर्नव, कक्षा 1 की सानिया सोनी और कक्षा 2 के निहाल मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, एल.के.जी. के संपूर्ण राजपूत, कक्षा 1 के मुदित्य राज, कक्ष...