कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा। डीएवी स्कूल झुमरी तिलैया में सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं 'पंजाब केसरी' के नाम से विख्यात लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक, कुमार सतीश सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को उनके देशभक्ति, साहस, निष्ठा और शिक्षा के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...