हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार 'दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी का नृत्य, गीत, नाटिका और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिनंदन किया। नर्सरी से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी केवल अनुभव, ज्ञान के स्रोत ही नहीं, बल्कि परिवार की परंपराओं और मूल्यों के संवाहक भी हैं। उनका स्नेह और जीवन दर्शन बच्चों के चरित्र निर्माण की मजबूत नींव रखता है। प्रधानाचार्य अमित जोशी ने कहा, बुजुर्गों का सानिध्य हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर है। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पारिवारिक मूल्यों से जोड़ना और नई पीढ़ी में बड़ों के प्रति सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता की भावना का संचार करना...