कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा। डीएवी पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक भोज और रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई और शिक्षकों की भूमिका की सराहना की। इसके बाद अंतर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें अनाया तहरीन प्रथम, सौम्या सोनी द्वितीय और रूपाली सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही क्रिकेट मैच ने छात्रों में टीम भावना और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...