पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया। स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्णिया के तत्वावधान में पूर्णिया के सौजन्य से विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की एक टीम के द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। उपर्युक्त टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के के चौधरी, लैब टेक्नीशियन जावेद हलीम, मुकेश कुमार, काशीनाथ झा तथा एएनएम अनीता कुमारी की सक्रिय उपस्थिति रही। उत्प्रेरक के रूप में दीपक सिंह की मौजूदगी प्रेरणादायक थी। शिविर में लगभग 45 लोगों ने रक्तदान किया। रूह की धड़कनों में डालें जान, आओ मिलकर हम करें रक्तदान। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर केके चौधरी ने रक्तदान की महत्ता क...