गिरडीह, जुलाई 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया स्थित श्री राम कृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रों द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर स्कूल में वृक्षारोपण के साथ-साथ चित्रकला, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य आर के सिंह ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ से ही मानव जीवन का अस्तित्व है परन्तु आज इस प्रगतिशील समाज में लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए दिन-प्रतिदिन पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते जा रहे हैं, जिसके कारण आए दिन ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बना हुआ है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वर्ग तीन की छात्रा साक्षी और अर्पिता मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वहीं कुछ बच्चों द्वारा नाट्य मंचन कर पेड़ों की सुरक्षा और उसके बचाव के तरीके को दर्शाया गया। कई छात्रों ने चित्रकला व ...