कोडरमा, अप्रैल 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को यथावत बनाए रखने एवं उसकी सुरक्षा करने के लिए प्रतिज्ञा ली। दसवीं कक्षा की छात्रा आयुषी ने सभी को अपनी सांस्कृतिक विरासत के महत्व को समझने एवं भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई। नवीं कक्षा की आभ्या श्री ने अंग्रेजी में वक्तव्य देते हुए सभी बच्चों को अपनी धरोहरों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक रहने के लिए अभिप्रेरित किया। इशिका ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी द्वारा सभी बच्चों को अपनी प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता तथा ऐतिहासिक परिदृश्यों से संबंधित प्रश्न पूछा। इस...