कोडरमा, जून 1 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए। चावला, दृश्णा, शामिया शर्मा, अंशिका, कृतिका देवनाथ, ममता, प्रीती ने ऑनलाइन पोस्टर एवं प्रिंटिंग बनाकर तंबाकू निषेध दिवस पर अपनी जागरूकता दिखाई। अर्पिता, श्रेया, आयुष एवं जसराज ने कविता एवं वक्तव्य के द्वारा तंबाकू का सेवन हमारे लिए कितना नुकसानदेह है इस पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इसमें अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है। इस कार्यक्रम के साथ बच्चों ने दिखाया कि तंबाकू के सेवन से हमें बचना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन कुमार,मोहम्मद अली, अभिषेक ...