कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा में शनिवार को सतत विकास प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने फूलों की सजावट, प्रश्नोत्तरी समेत कई रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में अद्भुत प्रतिभा छिपी होती है, जिसे ऐसे आयोजनों से निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षकों के योगदान की भी प्रशंसा की। डीएवी विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से अपनी विशेष पहचान बनाई है और हर अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...