कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर आधारित एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सह स्थल निदेशक कृष्ण कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में कुल 57 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इनमें डीएवी कोडरमा के शिक्षकों के साथ मोंटफोर्ट स्कूल, हजारीबाग के तीन शिक्षक भी विशेष रूप से शामिल हुए। मौके पर सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रवीण कुमार, माउंट एगमोंट स्कूल के डॉ. रणधीर कुमार मिश्रा, सुपरवाइजरी हेड मौसमी मलिक तथा वरिष्ठ शिक्षक सतीश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...