पाकुड़, जनवरी 28 -- पाकुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जयंती मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने लाला लाजपत राय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले क्रांतिकारियों का लिस्ट लाला लाजपत राय के बिना अधूरी है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर संपूर्ण भारत में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने वाले महान क्रांतिकारी मां भारती के अमर सपूत पंजाब केसरी के रूप में विख्यात लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन किया है। रानी ज्योतिर्गमय स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल डीएवी के एनसीसी कैडेटों के प्रथम स्थान हासिल करने पर प्राचार्य ने सभी बच्चों को बधाई दिया एव...