रांची, नवम्बर 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बेड़ो में शुक्रवार को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुात स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार, मैनेजर श्रवण कुमार और सभी शिक्षकों ने नेहरूजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की। निदेशक कैलाश कुमार ने कहा कि नेहरू जी को बच्चों से अगाध प्रेम था, जिसके कारण उनकी जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...