कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विविध रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान को उजागर करते हुए लोगों को इसके प्रयोग से बचने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के तहत बच्चों ने पोस्टर बनाकर प्लास्टिक बैग के दुष्प्रभावों को दर्शाया और कपड़े के थैले व अन्य पर्यावरण अनुकूल विकल्पों के प्रयोग का संकल्प लिया। छात्रों ने यह संदेश दिया कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बने और सतत विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक ...