भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अलग अलग गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मनसेरंजन किया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ रचनात्मकता विकास में सहायक होती है। समापन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य के साथ कई राज्यों के नृत्य को प्रस्तुत किया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रीति चन्द्रा ने किया। जबकि निर्णायक की भूमिका आशीष कुम...