संभल, जुलाई 12 -- डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल में शनिवार को नए शैक्षिक सत्र के लिए नवनियुक्त छात्र परिषद पदाधिकारियों का भव्य अलंकरण समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में छोटे बच्चों के लिए बनाए गए नए क्रीड़ा स्थल के उद्घाटन से हुई, जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन और यारा फर्टिलाइज़र कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम. एस. प्रसाद द्वारा किया गया। समारोह में नवचयनित छात्र परिषद सदस्यों को विद्यालय की अनुशासन, संस्कृति और मूल्यों की शपथ दिलाई गई। चेयरमैन एम. एस. प्रसाद ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि नेतृत्व केवल पद नहीं, सेवा, समर्पण और उत्तरदायित्व का प्रतीक है। छात्र परिषद छात्रों में नेतृत्व, संगठन क्षमता और आत्मविश्वास का बीजारोपण ...