सिमडेगा, मई 7 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को सीबीएसई की के 10वीं और 12वीं के छात्रों को डीजी लॉकर के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक के साथ विद्यालय परिसर पहुंचे थे। वही अभिभावकों और विद्दर्थियो में परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता थी। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने अभिभावक एवं छात्रों को डीजी लॉकर की जानकारी दी और अभिभावकों से अपील की कि आप अपने बच्चों पर कोई दबाव न डालें तथा स्वेच्छा से उन्हें अपना विषय चुनने दें। साथ ही विद्दर्थियो को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...