कोडरमा, जुलाई 26 -- कोडरमा। डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में शुक्रवार को किड्स ग्रुप के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा ग्रीन डे सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीन डे अथवा हरित दिवस पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करने का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर बच्चे हरे रंग की पोशाकों में सजे-धजे विद्यालय पहुँचे और विविध हरी वस्तुओं जैसे हरी सब्जियाँ, फल, फूल, पत्तियाँ, तोता, मोर आदि की वेशभूषा में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। बच्चों ने संदेश दिया कि वे धरती को हरा-भरा रखने और अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...