जामताड़ा, अगस्त 3 -- मछली पकड़ने के क्रम में लाधना डैम में डूबने से युवक की मौत मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लाधना डैम में शनिवार की सुबह 10:00 बजे मछली पकड़ने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शनि कुमार हांसदा के रूप में हुई है। मृतक शनि कुमार ट्रक के टायर के ट्यूब में हवा भरकर डैम में मछली पकड़ने गया था। ग्रामीणों के अनुसार, शनि कुमार ट्यूब से फिसल गया और गहरे पानी में गिर गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। यह सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश के कारण डैम में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। जिस कारण उसका रे...