रांची, जुलाई 8 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के विनय बगीचा स्थित डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सोमवार को लाइफ केयर हॉस्पिटल रांची और खुशी क्लास के तत्वावधान में खुशी क्लास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को खुशी और सकारात्मकता का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर की। बेड़ो सीओ प्रताप मिंज ने बच्चों को तनाव मुक्त रहकर खुशी-खुशी अपने लक्ष्य प्राप्त करने का तरीका बताया। बीडीओ राहुल उरांव ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप तैयारी करने और कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया। इससे पहले स्कूल परिसर में अतिथियों ने पौधरोपण किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया सुशांति भगत, पं...