कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में डीएवी स्पोर्ट्स 2025 के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, डीएवी तोपा के प्राचार्य सह पर्यवेक्षक आर.के. सिन्हा एवं अतिथि संजीवन परमार द्वारा दीप प्रज्वलन व खेल ध्वजारोहण कर किया गया। टूर्नामेंट में डीएवी नॉर्थ तापिन, डीएवी बरकाकाना और डीएवी कोडरमा की टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड एवं मेडल प्रदान किए गए। प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की खेल भावना एवं अनुशासन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड डॉ. एस.के. शर्मा एवं डीएवी बरही के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने भी ...