चतरा, जुलाई 10 -- चतरा प्रतिनिधि डीएवी स्कूल चतरा में आज एक अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एलकेजी से कक्षा द्वितीय तक के छात्रों के अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करना और छात्रों के समग्र विकास पर चर्चा करना था। विद्यालय के प्राचार्य एके चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी बैठकों के माध्यम से शिक्षक और अभिभावक बच्चों की शैक्षणिक, सामाजिक और मानसिक प्रगति को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं तथा आपसी संवाद से शिक्षा की गुणवत्ता को और भी प्रभावी बनाया जा सकता है। श्री चौबे ने बैठक के दौरान उपस्थित अभिभावकों की विभिन्न जिज्ञासाओं और प्रश्नों का समाधान भी किया। उन्होंने विद्यालय की आगामी योजनाओं, शैक्षणिक कार्यक्रमों और बच्चों के समग्र विकास हेतु विद्यालय द्वारा उठाए जा रहे कदमों की ...